हरियाणा पुलिस आतंकी को लेकर पहुंची भारत-पाक सीमा पर, ड्रोन से अंदर पहुंचाया गया था विस्फोटक

करनाल । आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी रिंदा ने ड्रोन से विस्फोटक पहुंचाया था. भारतीय सीमा से करीब सात किलोमीटर दूर पंजाब के फिरोजपुर जिले के खेतों में एक आतंकवादी आकाशदीप की नानी के खेतों में विस्फोटक और हथियार पहुंचाए गए. वहां से विस्फोटकों को कहीं छिपा दिया गया था. बाद में आतंकी एप के जरिए बताए गए स्थान पर तेलंगाना के आदिलाबाद में उन्हें रखने निकले. हालांकि अभी तक नांदेड़ में बताए गए स्थान से विस्फोटक और हथियार बरामद नहीं हुए हैं. वहीं मंगलवार को राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रमुख आलोक मित्तल भी आतंकियों से पूछताछ के लिए करनाल पहुंचे.

Police

रिमांड पर लिए गए आतंकियों से पूछताछ में विस्फोटक के ड्रोन से पहुंचाने का राज सामने आया तो करनाल पुलिस आतंकी गुरप्रीत को लेकर फिरोजपुर जिले में भारत-पाक सीमा पर पहुंच गई. वहां यह चेक किया गया कि ड्रोन भारतीय सीमा में कितना अंदर तक घुसे थे. जांच टीम ने यह भी पता लगाया है कि जिस तरह के ड्रोन से विस्फोटक और हथियार भेजे गए, उनमें 10 किलो वजन तक का सफर उपर उठाकर तय करने की क्षमता है.

इतना ही नहीं टीम ने इस बात की भी पड़ताल की है कि ड्रोन भारत की सीमा में कितनी दूर और कैसे पहुंचते हैं. हालांकि सीमा सुरक्षा बल सीमा पर हर जगह बेहद कड़ा पहरा रखता है. लेकिन आतंकी इन विस्फोटकों और हथियारों को भारत तक पहुंचाने में कैसे कामयाब रहे हैं इसकी जांच की जा रही है. बीएसएफ के आला अधिकारी भी करनाल पहुंचे और आतंकियों से पूछताछ की.

आतंकियों के रिमांड के छठे दिन पूछताछ के दौरान करनाल के एक शख्स को हिरासत में लेने और गिरफ्तार आतंकियों से करनाल के कुछ लोगों के फोन नंबर हासिल करने की बात हो रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई सीआईए की टीम ने की है.

टोल प्लाजा पर पकड़े गए आरोपियों के पास से हरियाणा नंबर के दो वाहनों की आरसी बरामद हुई है. जांच में ये फर्जी निकले हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि पंजाब में इन नंबरों पर दो वाहन चलाए जा रहे थे. इनमें से एक नंबर पानीपत का और दूसरा यमुनानगर का है. यह सब पंजाब और हरियाणा पुलिस को चकमा देने के लिए किया जा रहा था.

लुधियाना की जेल में बंद रहे नांदेड़ और हाल ही में गुरदासपुर जिले के कादिया निवासी राजबीर का नाम लेते ही पंजाब पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर ले लिया. माना जा रहा है कि इससे भी बड़े राज खुल सकते हैं. करनाल में पकड़े जाने के बाद आतंकी गुरप्रीत ने बताया था कि वह राजबीर से लुधियाना की जेल में मिला था और उसी ने रिंदा को सिग्नल एल आईडी देकर उससे संपर्क कर अपना काम पूरा करने को कहा था. करनाल पुलिस भी राजबीर को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है.

वहीं आतंकियों को 10 दिन के रिमांड पर लिया गया था. अब छह दिन की रिमांड में कई राज खुले हैं. एसपी गंगा राम पूनिया का कहना है कि चारों आतंकियों से पूछताछ जारी है. इस दौरान जो भी नाम सामने आएगा उसे जांच में शामिल किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!