हरियाणा: दहेज की डिमांड के चलते बीच में ही रोके फेरे, दूल्हे समेत थाने पहुंची बारात

करनाल | हरियाणा में दहेज मांगने को लेकर छिड़ा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरियाणा के करनाल जिलें से सामने आया है जहां एक दुल्हे ने दहेज की खातिर दुल्हन के साथ फेरे लेने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी वरपक्ष दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 20 लाख रुपए लेने के लिए अड़ गया और शादी करने से मना कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि वो उनकी सभी मांगे पूरी करने के लिए तैयार थे, फिर भी आरोपी दुल्हा फेरे लेने के लिए राजी नहीं हुआं.

Shadi marriage vivah

परिजन वरपक्ष से मिन्नतें करते रहे, लेकिन फॉर्च्यूनर गाड़ी और 20 लाख रुपए की चाहत में वो मंडप में बैठे ही नहीं. हारकर लड़की वालों ने पुलिस बुला ली. पुलिस के सामने सुबह 8 बजे वरपक्ष के लोग फेरों के लिए तैयार हो गए. वधूपक्ष के लोगों ने कहा कि रात को 2 से 3 बजे के बीच फेरे होने थे, लेकिन बार-बार मिन्नतें करने पर भी नहीं मानें. अब पुलिस को देखकर मान गए हैं, बाद में कुछ भी कर सकते हैं. वधूपक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हे नसीब, पिता करतार और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दुल्हा बोला- उसकी डिमांड नहीं, परिवार की

दुल्हे नसीब ने कहा कि उसकी तरफ से कोई मांग नहीं की गई है. परिवार की आपसी बातचीत के चलते गलतफहमी पैदा हुई है. उसके कहा कि मैंने तो अपनी सोने की चेन तक उतारकर दें दी थी कि उसे दहेज नहीं चाहिए.

पुलिस सुन रही है दोनों पक्षों की बात

एसआई निरंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात को सुना है. वधूपक्ष ने फॉर्च्यूनर गाड़ी और 20 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है. वहीं वरपक्ष के लोगों ने कहा कि उन्होंने दहेज की मांग नहीं की और चेन उतार कर दी थी कि 10 दिन बाद दे देना. इसी बात पर उनका झगड़ा हो गया. सिविल लाइन थाने के एसआई ने बताया कि लड़की वालों की शिकायत पर दूल्हे, उसके पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!