करनाल में रिंग रोड का काम शुरू, 34.5 किमी होगा लंबा; इन 23 गांवों से होकर गुजरेगा मार्ग

करनाल | हरियाणा के जिला करनाल में रिंग रोड का काम शुरू हो गया है. करनाल रिंग रोड 34.5 किमी लंबा होगा और जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा. इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. निर्माण कार्य 24 से 30 माह में पूरा किया जा सकता है. आधा पैसा केंद्र और राज्य दोनों सरकारें खर्च करेंगी. इस पर करीब 1700 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह करनाल जिले की सबसे बड़ी परियोजना है. इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ- साथ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा.

express way

जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम

सिक्स लेन रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. कई बार लोग जीटी रोड जाम कर देते हैं, ऐसे में शहर के ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा सकता है. इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर आने की जरूरत नहीं होगी.

इन गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड

इस प्रोजेक्ट के तहत, 23 गांवों की जमीन आएगी. ये सभी गांव इस सड़क के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इन गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल तथा करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना व घरौंडा का गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बिजना सहित 23 गांव शामिल हैं.

60 मीटर चौड़ा होगा मार्ग

करनाल रिंग रोड छह लेन की बनेगी जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी. करनाल के पश्चिम में शामगढ़ से सटे विवान होटल के पास से शुरू होकर यह मार्ग गांव दर्द से नवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी होते हुए कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मार्ग बनने के बाद लोगों को काफी सहुलियत हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!