हरियाणा में रैली के दौरान मचा हड़कंप, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर फेंका गया जूता

करनाल | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर करनाल में आज अंत्योदय सम्मलेन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. यहां पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी और पार्टी प्रभारी विपल्ब कुमार देव ने उनका स्वागत किया. इस महासम्मेलन में हरियाणा सरकार की अलग- अलग योजनाओं से जुड़े करीब 30 हजार लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है.

Amit Shah Railly

अमित शाह की ओर फेंका गया जूता

अंत्योदय सम्मलेन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर जूता फेंक दिया. यह घटना उस समय हुई जब अमित शाह अपना भाषण समाप्त कर मंच से जा रहें थे. जूता फेंकने वाला व्यक्ति दिव्यांग है और वह सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच बैठा हुआ था.

जूता फेंकने वाले व्यक्ति का नाम रविन्द्र है और वह कुरूक्षेत्र का रहने वाला है. हालांकि, स्टेज से ज्यादा दूरी होने के चलते जूता मंच तक नहीं पहुंच पाया और वह मंच और स्टेज के बीच बनी D में गिर गया. इस घटनाक्रम के बाद वहां हड़कंप मच गया और एकाएक प्रशासन के हाथ- पांव फूल गए.

इस घटनाक्रम के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रविन्द्र को हिरासत में ले लिया. इस दौरान उसने बताया कि सरकार ने उसकी दिव्यांगता पेंशन बंद कर दी और इसी नाराजगी के चलते उसने यह कदम उठाया है. वह दोबारा अपनी पेंशन शुरू करवाने के लिए रोज भागदौड़ कर रहा है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!