दिवाली से पहले इस कंपनी के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 3 महीनों में निवेशकों को दिया 400 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो जल्द ही अपने निवेशको को बोनस शेयर देने वाली है. हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं, उस कंपनी का नाम गिरिराज सिविल डेवलपर्स लिमिटेड है. इस कंपनी के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि दिवाली से पहले ही कंपनी की तरफ से निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान कर दिया गया है.

share

गिरिराज सिविल डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के निवेशकों की हुई बल्ले- बल्ले

गिरिराज सिविल डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी की तरफ से बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की जा चुकी है. हाल ही में कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि एलिजिबल निवेशको को 4:1 के हिसाब से बोनस शेयर दिए जाने हैं, यानी कि अब इस कंपनी के निवेशकों को हर एक शेर पर 4 बोनस शेयर मिलने वाले हैं.

आज NSE पर भी कंपनी के शेयर की कीमतों में 5% की बढ़त दर्ज की गई. जिसके बाद, कीमत बढ़कर 2047 रुपये को पार हो चुकी है. कंपनी की NSE फाइलिंग के अनुसार, गिरिराज सिविल डेवलपर्स लिमिटेड ने चार रेशों एक में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.

बोनस शेयर के लिए कल की है रिकॉर्ड डेट

कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आपको सूचित किया जाता है कि सेबी विनायक 2015 के भी विनियमन 42 के अनुसार कंपनी ने प्रत्येक मौजूद इक्विटी के शेयर 10 रुपये के (4) इक्विटी शेयर के रेशयो में कंपनी के बोनस सिक्योरिटी शेयर प्राप्त करने के लिए एलिजिबल शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए कल की डेट फाइनल की गई है. 52 सप्ताह की उच्चतम कीमतों की बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमत 2,000 रुपये को पार कर गई है.

वहीं, लो प्राइस की बात की जाए तो 119 रुपये के आसपास है. यदि पिछले तीन महीनों की बात की जाए, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 458 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है और 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशको के रिटर्न को 1537 परसेंट से बढ़ा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!