करनाल में यह शख्स कर रहा 21 दिनों की अग्नि तपस्या, हर कोई हुआ हैरान

करनाल | हरियाणा के जिला करनाल के रंभा गांव में राहुल नाम का शख्स पिछले कुछ दिनों से अग्नि तपस्या कर रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी यह तपस्या गांव की सुख- शांति के लिए है. जब सारे लोग बिना एसी, कूलर, पंखे के नहीं बैठ सकते तो दोपहर में राहुल आग के पास बैठता है. प्राचीन भारत में साधु- महात्मा समाज के कल्याण के लिए हवन, यज्ञ, अग्नि तप करते थे. आज के समय में भी साधु- संत तपस्या करते है लेकिन ऐसे संतों की संख्या कम है. आश्चर्य तब होता है जब एक सामान्य व्यक्ति लोगों के कल्याण के लिए साधना करता है.

Agni Tapsya In Karnal

इस वजह से लिया फैसला

दरअसल, राहुल के परिवार और गांव के लोग बताते हैं कि उन्हें पहले से ही भगवान पर भरोसा है. इस बार उन्होंने गांव की सुख- शांति और समृद्धि के लिए अग्नि तप करने का फैसला किया है. वह चारों ओर अग्नि जलाकर तपस्या करता है. खास बात यह है कि आग की विकरालता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

साधना हो रही कठिन

एक ओर जहां राहुल साधना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोबर के उपले जल रहे हैं लेकिन जैसे- जैसे दिन चढ़ता जाता है पांच उपलों की संख्या बढ़ती जाती है. राहुल की यह तपस्या 21 दिनों तक चलेगी. ऐसे में 21वें दिन 21 जगहों पर उपलों का दहन होगा और बीच- बीच में राहुल साधना करेंगे. इतना ही नहीं, राहुल को तपस्या करते देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग भी पहुंच रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!