कुरुक्षेत्र में बीजेपी नेता पवन आश्री के खिलाफ केस दर्ज, तहसीलदार ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

कुरुक्षेत्र | बीजेपी नेता पवन आश्री के खिलाफ तहसीलदार को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आश्री भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक हैं. थानेसर नायब तहसीलदार अभिमन्यु ढांडा ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी थी. जिसमें आश्री को तहसील कार्यालय में सरकारी कार्य में बाधा डालने और देख लेने की धमकी दी गई है. पुलिस ने आरोपी पवन आश्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

BJP

24 नवंबर का मामला

नायब तहसीलदार थानेसर अभिमन्यु ढांडा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में बताया कि 24 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक पवन आश्री तहसील कार्यालय थानेसर आए थे. इस दौरान पवन आश्री ने 18 नवंबर को अपने द्वारा की गई वसीयत की मांग की. सेवादार रामकुमार ने उन्हें बताया कि डीआईटीएस का 500 रुपये सेवा शुल्क बकाया है. यह सुनकर पवन आश्री आग बबूला हो गए. उन्होंने बीच-बचाव भी किया, लेकिन पवन आश्री शांत नहीं हुए.

नायब तहसीलदार का ये आरोप

नायब तहसीलदार का आरोप है कि यहां पवन आश्री ने उसे देख लेने की धमकी दी और मेवात ट्रांसफर करने की धमकी दी. इतना ही नहीं पवन आश्री ने हल्ला मचाया और अपनी बेटी व अन्य साथियों को उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत लिखित में देने की धमकी दी. उन्हें मजबूरी में रिकॉर्ड रूम से उठकर बाहर जाना पड़ा.

पवन आश्री ने झूठे आरोप लगाए

नायब तहसीलदार अभिमन्यु ने बताया कि पवन आश्री ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए झूठे आरोप लगाए हैं. हालांकि पवन आश्री ने नायब तहसीलदार पर महिला पत्रकार से छेड़खानी का आरोप भी लगाया था. नायब तहसीलदार की शिकायत पर थानेसर सिटी थाना पुलिस ने पवन के खिलाफ धारा 504 व 506 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है. अभी तक बीजेपी नेता का कोई बयान नहीं आया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!