राहुल गांधी की यात्रा में किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री, इन मुद्दों को लेकर हुई बातचीत

कुरुक्षेत्र | हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दूसरे चरण में कुरुक्षेत्र जिले में चल रही है. इस यात्रा के दौरान शाहाबाद के रेस्ट हाउस में राहुल गांधी कई बड़े किसान नेताओं से मिले. राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह सहरावत, योगेन्द्र यादव के अलावा पंजाब के कई किसान नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राहुल गांधी से विचार- विमर्श किया. राहुल ने किसान नेताओं से जानने की कोशिश की आखिर एक साल इतना बड़ा आंदोलन कैसे चला.

RAKESH TIKET

किसानों को लेकर हुई बात

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों और गरीब मजदूरों को लेकर राहुल गांधी से बातचीत की गई है. जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वहां भी कई मुद्दों को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऐसे में राहुल गांधी से जानने की कोशिश की गई है कि उनकी पार्टी का इन मुद्दों को लेकर क्या रवैया रहने वाला है.

राकेश टिकैत ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और वहां आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं. एक नौजवान की पुलिस फायरिंग में मौत भी हुई है. हिमाचल प्रदेश में सीमेंट फैक्ट्री बंद होने से हजारों लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. हिमाचल में सेब की खेती का सारा बिजनेस अडानी के हाथों में है. ऐसे में हमने बातचीत के माध्यम से राहुल गांधी से पूछा है कि उनकी सरकार का इन मुद्दों पर क्या स्टैंड रहने वाला है.

निमंत्रण पर पहुंचे कुरुक्षेत्र

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कुरुक्षेत्र पहुंचे राकेश टिकैत से मीडिया ने सवाल किया कि आप यूपी में यात्रा चल रही थी, तब शामिल क्यूं नहीं हुएं. राकेश टिकैत ने जवाब देते हुए कहा कि हर चीज का अपना समय होता है. राहुल गांधी ने निमंत्रण देकर यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया था तो वे यहां पहुंच गए.

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी से हुई बातचीत सकारात्मक रही है. राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!