करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शर्टलेस डांस कर राहुल गांधी का किया स्वागत, देखें Video

करनाल | देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा के करनाल दौरे पर हैं. उनके दौरे को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है. एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. दूसरी ओर करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड में भी शर्टलेस डांस कर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. कुछ कार्यकर्ता इतने उत्साहित थे कि उन्होंने बसों की छतों पर चढ़कर नृत्य का अद्भुत नजारा पेश किया. शर्टलेस डांस कर रहे नेता और कार्यकर्ता भी सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांधे हुए हैं.

congress karykarta dance karnal

हरियाणा के हर जिले में भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचने पर वहां के लोग कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का तरह- तरह से स्वागत कर रहे हैं. एक दिन पहले करनाल में राहुल गांधी की कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी. कुछ दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा यूपी से हरियाणा में दाखिल हुई थी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 5 दिसंबर को यूपी में संपन्न हुई और फिर से हरियाणा में प्रवेश कर गई. इस यात्रा में यूपी के गाजियाबाद, बागपत और शामली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.

यहां समाप्त होगी यात्रा

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश किया था. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस को राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला. यात्रा 30 जनवरी को पंजाब और हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!