सौगात: डबवाली से पानीपत तक बनेगा नया फोरलेन हाइवे, इन 14 कस्बों से होकर गुजरेगा

सिरसा | केन्द्र सरकार के सहयोग से पूरे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही हरियाणा सरकार ने राज्य की जनता को एक और बड़ी सौगात दी है. हरियाणा सरकार पंजाब बार्डर पर स्थित सिरसा जिले के डबवाली से पानीपत तक नए फोरलेन हाइवे का निर्माण करेगी. 300 किलोमीटर लंबा यह हाइवे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद और करनाल से होते हुए पानीपत पहुंचेगा. बता दें कि अभी तक सिरसा से पानीपत तक कोई सीधी सड़क उपलब्ध नहीं है.

Four Lane Highway

इस फोरलेन हाइवे के निर्माण के लिए 80 लाख रुपए की DPR को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस हाइवे के निर्माण से हरियाणा के पूर्वी छोर की पश्चिमी छोर से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. ऐसे में इस हाइवे निर्माण से सिरसा से पानीपत और आगे उत्तर प्रदेश तक सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा.

इन कस्बों से गुजरेगा फोरलेन

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चौटाला से शुरू होकर यह फोरलेन हाइवे डबवाली, कालांवाली, रोड़ी, सरदूलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगुरां, असंध, सफीदों होते हुए पानीपत तक बनाया जाना प्रस्तावित है.

बता दें कि हरियाणा का सिरसा जिला पंजाब और राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है. फिलहाल, पंजाब और राजस्थान से पानीपत जाने के लिए कोई सीधा सड़क मार्ग नहीं है. इस फोरलेन हाइवे के निर्माण से हरियाणा के साथ- साथ पंजाब व राजस्थान को भी फायदा होगा.

पानीपत के उद्योगों को लाभ

हरियाणा के पानीपत जिले को टैक्सटाइल इंडस्ट्री का हब माना जाता है जबकि सिरसा जिले की पहचान कपास उत्पादक के रूप में हैं. ऐसे में पानीपत के उद्योगपतियों को फोरलेन हाइवे निर्माण से व्यापार करने में आसानी होगी. दोनों जिलों की सीधी कनेक्टिविटी होने से सफर आरामदायक हो जाएगा और पहले से कम समय में दूरी तय की जा सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!