अब आत्मनिर्भर बनेंगे हरियाणा के स्कूली विद्यार्थी, 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए नया कोर्स

कुरुक्षेत्र | हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में स्कूली शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ समग्र विकास करने के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है. अब स्कूली विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है.

school corona news

कुरुक्षेत्र जिले के पांच माडल संस्कृति स्कूलों के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की पहल शुरू की जा रही है. इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से रिटेल कोर्स कराने तैयारी की जा रही है. इन स्कूलों में बनाई जाने वाली लैब में वोकेशनल टीचर्स के सहयोग से ट्रेनिंग दी जाएगी.

नए रिटेल कोर्स की जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा से एपीसी सतबीर कौशिक ने बताया कि स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) स्कीम के तहत विभाग ने इंक्यूबेशन सेंटर खोलने का फैसला लिया है. प्रदेश के सभी जिलों में रिटेल सेंटर बनाए जाने की योजना बनाई है. यहां विद्यार्थियों को कोर्स करवा कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. विभाग की ओर से 22 जिलों में सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थी स्कीम के तहत सभी कोर्स को लैब के जरिए कर सकें. लैब में इन्हें कोर्स के बारे में विस्तार से बताने के लिए वोकेशनल टीचर्स को जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही विद्यार्थी प्रैक्टिकल लैब के जरिए विजिट के लिए दूसरों जिलों में जा सकेंगे. विद्यार्थी अपने स्कूलों तक ही सीमित थे. नई व्यवस्था में इसमें बदलाव किया गया है. विद्यार्थी दूसरे जिलों में जाकर जागरूकता का पाठ पढ़ने के साथ पढ़ा भी सकेंगे.

सतबीर कौशिक ने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रशिक्षण के लिए विभाग की ओर से सेंटरों में वोकेशनल टीचर्स की सेवाएं ली जाएगी. जो कोर्स जुड़ी जानकारी विस्तार से देने का काम करेंगे। अपने फील्ड में माहिर बनाकर स्वरोजगार परक बनाएंगे. इसके साथ ही सेंटर पर जो अभी उत्पादन किया जाएगा, उसे बेच कर आई राशि से कमी को पूरा किया जाएगा. इससे मार्केट के बारे में भी जानकारी मिलेगी. विद्यार्थियों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पहल की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!