सिल्वर स्क्रीन पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का राजनीतिक सफर, जल्द आएगी नई फिल्म सिंह सुरमा

चंडीगढ़ । भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रह चुके हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह एक बार दोबारा से सुर्खियों में है. बता दे कि 3 साल पहले उनके खेल कैरियर पर फिल्म बनी थी. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. अब संदीप सिंह के राजनीतिक सफर पर दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने जा रही है. इस फिल्म का नाम  सिंह सुरमा होगा, बता दें कि इससे पहले वाली फिल्म सूरमा का सिक्वल कहा जा रहा है. जिसमें संदीप सिंह के व्हीलचेयर से खेल राज्यमंत्री तक की कुर्सी के सफर को पर्दे पर उतारा जाएगा.

sandeep singh

संदीप सिंह के राजनीतिक जीवन पर बनने जा रही है फिल्म 

ओलंपिक खेलों में हरियाणवी खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए दमखम से उत्साहित होकर खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को सिंह सूरमा का पोस्टर शेयर किया, जिस फोटो में एक तरफ व्हीलचेयर का फोटो है तो दूसरी तरफ खेल राज्य मंत्री की कुर्सी और बीच में संदीप सिंह खुद खड़े हुए हैं. बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी दीपक सिंह है जिन्होंने सुरमा बनाई थी. लंबे समय बाद यह मौका आया कि जब ओलंपिक खेलने गए भारतीय खिलाड़ियों के दल में सबसे अधिक 32 खिलाड़ी हरियाणा के थे. वहीं भारत की झोली में आए 7 पदकों में से 5 हरियाणवी खिलाड़ियों ने जीते.

इससे खुश होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी कैबिनेट के सहयोगी खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह को पारस तक कह दिया था. कैबिनेट की होने वाली बैठकों की मीडिया ब्रीफिंग भी संदीप सिंह ही करेंगे. मुख्यमंत्री के पारस कहने और मीडिया ब्रीफिंग सौंपने के बाद कम से कम उन अटकलों को अवश्य विराम लग गया जिसमें अक्सर खेल राज्यमंत्री के तौर पर संदीप सिंह के कुर्सी पर तलवार लटकी बताई जा रही थी.

बता दें कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दीपावली के बाद होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और बदलाव में संदीप सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाकर खेल के अलावा कुछ और मंत्रालय भी सौंप दिए जाएंगे. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी के जीवन पर दो फिल्में बनेगी. संदीप सिंह ने 2019 का चुनाव पिहोवा हलके से भाजपा के टिकट पर लड़ा था. सिंह सूरमा फिल्म में सुरमा के आगे के जीवन की कहानी को दर्शाया जाएगा. संदीप सिंह के राजनीतिक सफर पर बनने जा रही यह फिल्म काफी मोटिवेशनल होने वाली है. जिसमें संदेश दिया जाएगा कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, संघर्ष ही जीवन का दूसरा नाम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!