खुशखबरी: अब देश के किसी भी राशन डिपो से ले सकेंगे राशन, जानिए कैसे

कुरुक्षेत्र । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ़ से वन नेशन वन राशनकार्ड योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इसके तहत कोई भी उपभोक्ता किसी भी राशन डिपो से राशन ले सकेंगे. संचालकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ, उन्हें उपभोक्ताओं के लिए अलग से एलोकेशन जारी किया जाएगा. इस योजना का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा जो दुसरे राज्यों या जिलों से आए हुए हैं और उनके राशनकार्ड अपने ही प्रदेश या शहरों में बने हुए हैं. अब ऐसे लोग हरियाणा में मिलने वाली राशन संबंधी योजना का लाभ उठा सकेंगे.

Ration Depot

उन्हें सिर्फ अपने नजदीकी इलाके के डिपो पर जाकर अपने राशनकार्ड या आधार कार्ड का नंबर बताना होगा. उन्हें उनके हिस्से का राशन उसी डिपो से मिल जाएगा. ऐसे लाभार्थियों को राशन का रेट और वजन उतना ही होगा जो यहां के मूल निवासियों को मिलता है.

इस योजना के तहत दुसरे राज्यों के लोगों को वहीं राशन मिलेगा जो हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा. मतलब किसी ओर प्रदेश में राशन डिपुओं पर चावल मिलता था तो उसे यहां गेहूं मिलेगा. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से शहर और उपमंडल के सभी डिपो संचालकों को इस संबंध में सुचना भेज दी गई है. साथ ही राशन डिपो संचालकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!