ब्रेकिंग न्यूज़: किसान आंदोलन के कारण गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा 2 KM लम्बा जाम

नई दिल्ली। किसानों ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शित करने के लिए और इन तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सर्वव्यापी आंदोलन छेड़ा हुआ है. इसके लिए किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था. आज किसान आंदोलन का छठा दिन है. काफी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

TRUCK ROAD TRAFFIC

दिल्ली पुलिस किसी भी वाहन को दिल्ली बॉर्डर पार नहीं करने दे रही है. हर गाड़ी को चेकिंग के बाद ही बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है. गुड़गांव बॉर्डर पर चेकिंग की वजह से जाम लग गया है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जबरदस्त जाम लगा हुआ है. यह जाम दो किलोमीटर लंबा है. सभी वाहनों की चेकिंग करने के बाद ही दिल्ली पुलिस किसी भी वाहन को एंट्री दे रही है.

आज मेवात के किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि दोपहर के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से दाखिल होने का प्रयास किया जाएगा. इसलिए गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!