Weather Update: इस दिन हरियाणा में होगी बारिश, फिर ठण्ड ढायेगी कहर

पंचकुला । आने वाले दिनों में हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसका प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है. बता दे कि हरियाणा में 11 व 12 दिसंबर को बारिश के आसार व तेज हवाएं चलने की आशंका है. कुछ दिनों पहले ही धुंध भी देखने को मिली थी. मौसम में बदलाव के कारण आशंका है कि अब जबरदस्त ठंड पड़ सकती है.

Barish Image

आने वाले कुछ दिनों में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

ठंड पड़नी शुरू हो गई है, लेकिन अब आसार ऐसे हो गए हैं कि जल्द ही बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिक को का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आएगा.

 सभी सावधानी बरतें

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मदन लाल खिचड़ ने बताया है कि 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है. उतरी हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. ऐसे में लोगों से अपील है कि सावधानी बरतें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!