किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 15वी किस्त; लिस्ट में चेक करे नाम

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से साल 2018 के अंत में “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की शुरुआत की गई थी. बता दे कि इस स्कीम के जरिए केंद्र सरकार की तरफ से हर साल किसानों को 6000 रुपये सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि किसानों को एक साथ ना देकर तीन सामान किस्तों में दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की अब तक 14 किस्त जारी हो चुकी है. अब किसान बेसब्री से 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.

PM Kisan Yojana

15वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

अब देश के करोड़ों किसानों को 15वीं किस्त आने का बेसब्री से इंतजार है, इस पर अब बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दे कि अगले महीने में 15वी किस्त के पैसे जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अगर आपने भी इस योजना का लाभ पालने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो अब आप आसानी से अपना नाम पीएम किसान योजना के लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

इस प्रकार चैक करें लिस्ट में अपना नाम

  • इसके लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद, आपको पोर्टल पर नो योर स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है, अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप नो योर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करें. अब आपके पास एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल जाएगा.
  • अब आप आसानी से अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!