सपना चौधरी पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में हर्ष छिकारा गिरफ्तार, भेजे गए जेल

हिसार ।  हरियाणा की मशहूर नृत्य कलाकार व रियलिटी शो बिग बॉस में सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू की सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ से संबंधित टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज करवाए गए केस में हर्ष छिकारा को हांसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. अब यह मामला गर्म हो गया है. वीर साहू और सपना चौधरी ने हांसी पुलिस में 21 दिन पहले केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने हर्ष छिकारा व नवीन पंघाल को नामजद किया और उनके विरुद्ध केस दर्ज कर लिया.

Webp.net compress image 22

हर्ष छिकारा-नवीन पंघाल की हुई गिरफ्तारी, नहीं मिली जमानत

आज हांसी पुलिस ने नवीन पंघाल और हर्ष छिकारा को गिरफ्तार कर लिया है व कोर्ट में पेश कर दिया है. बता दें कि नवीन पंघाल व उसके साथी हर्ष छिकारा को कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई है. कोर्ट ने 2 दिन बाद दोबारा सुनवाई करने के आदेश दिए हैं. अब नवीन पंघाल और हर्ष छिकारा जेल में ही दीवाली मनाएंगे. हांसी पुलिस के बुलाने पर हर्ष छिकारा अपने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे. समर्थकों ने धमकी दी कि यदि हर्ष छिकारा को रिहा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. साथ ही समर्थकों ने वीर साहू व सपना चौधरी के पुतले को भी जलाया.

हर्ष छिकारा ने सपना चौधरी पर निकाली भड़ास

हर्ष छिकारा ने एक दिन पहले उनके द्वारा सपना चौधरी को केवल मां बनने की बधाई देने पर केस दर्ज करने की बात को लेकर आपत्ति व्यक्त की थी. हर्ष छिकारा ने सपना चौधरी पर जी भर कर भड़ास निकाली थी. हर्ष छिकारा ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा वीर साहू पर केस दर्ज किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई. लेकिन मुझे पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. सपना चौधरी की सरकार में धौंस है. इसलिए पुलिस द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है.

हर्ष छिकारा ने सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट

दरअसल कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के मां बनने से संबंधित व उनकी निजी जिंदगी से संबंधित टिप्पणियां की थी और बहुत से आपत्तिजनक कमेंट भी पोस्ट किए थे. इसके पश्चात वीर साहू ने फेसबुक पर लाइव आकर इस प्रकार की हरकतें करने वालों की जमकर क्लास ली थी. सपना चौधरी और वीर साहू ने हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि उनकी निजी जिंदगी से संबंधित सोशल मीडिया पर हर्ष छिकारा ने पोस्ट डाली है. इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अभद्र कमेंट भी किए हैं. पहले तो वीर साहू और सपना चौधरी ने हर्ष छिकारा को पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा परन्तु हर्ष छिकारा ने पोस्ट डिलीट करने से साफ इंकार कर दिया.

नवीन पंघाल ने वीडियो में बोले आपत्तिजनक शब्द

इसके अतिरिक्त नवीन पंघाल ने भी एक वीडियो बनाकर वीर साहू और सपना चौधरी की निजी जिंदगी से संबंधित आपत्तिजनक शब्द बोले थे. वीर साहू अपने समर्थकों के साथ नवीन पंघाल को सोशल मीडिया पर चैलेंज देते हुए महम पहुंचे थे. इस पर कोरोना संक्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने के आरोप में वीर साहू और लगभग 70 अन्य युवकों के विरुद्ध रोहतक पुलिस ने महामारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया था.

सपना चौधरी की शिकायत पर जिला पुलिस ने दर्ज किया केस

दूसरी ओर हांसी पुलिस में सपना चौधरी और वीर साहू की ओर से भी नवीन पंघाल और हर्ष छिकारा के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. जिला पुलिस की साइबर सेल ने केस की प्रारंभिक जांच की और नवीन पंघाल व हर्ष छिकारा के खिलाफ मानहानि, धमकी देने व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!