हरियाणा बोर्ड कोविड 19 प्रतियोगिता- PostPoned

आज की पोस्ट में हम जानेंगे हरियाणा बोर्ड के द्वारा आयोजित की गई कोविड-19 क्विज प्रतियोगिता कब करवाई जाएगी. अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को तक पड़ेगा क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इसकी नई एग्जाम डेट के बारे में सूचना देने वाले हैं.

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के द्वारा कोविड-19 प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है. जिसमें बोर्ड ने बताया था कि यह परीक्षा 6 जून 2020 को आयोजित करवाई जाएगी. लेकिन 6 जून को सर्वर काम न करने के कारण बोर्ड ने इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया था और इस प्रतियोगिता को अब नए सिरे से करवाया जाएगा. आपको बता दें कि इसकी एग्जाम डेट कभी भी घोषित की जा सकती है. क्योंकि बोर्ड ने बताया था कि आपकी इस परीक्षा को दोबारा लिया जाएगा.

आपको बता दें कि बोर्ड ने इस पर अधिकारिक बयान दिया था कि आप की जो परीक्षा है इसको पोस्टपोन यानी कि स्थगित कर दिया है और इसकी जो एग्जाम डेट है वह फिर से घोषित की जाएगी. इस पर बोर्ड ने बताया था कि सोमवार के बाद यानी कि 8 जून के बाद आपकी यह प्रतियोगिता कभी भी आयोजित करवाई जा सकती है. लेकिन अभी इस पर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है कि किस दिन आपकी यह परीक्षा ली जानी है.

आपको बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 127000 बच्चे अपना एग्जाम देंगे. इसके अलावा बोर्ड ने यह भी बताया है कि इस परीक्षा में लगभग 500 विद्यार्थियों को ही चुना जाएगा और इन 500 विद्यार्थियों में फिर आप की प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें आपकी जो भी दो तीन स्टूडेंट बचेंगे उनको इनाम दिए जाएंगे. आपको बता दें कि इनाम के तौर पर बोर्ड ने जो भी विद्यार्थी पहले नंबर पर आता है तो उसको लैपटॉप या कंप्यूटर देने की घोषणा की है. इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले सभी प्रतिभागियों को कंप्यूटर से या फिर टेबलेट दिए जायेंगे. इसके अलावा गिनिज बुक में भी नाम दर्ज होगा.

अभी फिर से बोर्ड ने परीक्षा करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अभी देखते हैं कि कब यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इस परीक्षा में जिन्होंने भी रजिस्ट्रेशन कर रखा है केवल वही ही पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इसके अलावा जो भी स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया होगा उनके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और इसके अलावा पासवर्ड भी दिया गया होगा इन दोनों की मदद से ही अपने पैनल में लॉगिन कर सकते हैं.

अगर आपने दी हरियाणा बोर्ड कोविड-19 प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया था तो आप हमारी पोस्ट को भी लाइक कर दीजिए और इसको शेयर कर दीजिए ताकि आपको आने वाली सभी अपडेट से इस बारे में मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!