करनाल बिजली निगम ऑफिस में मारपीट का वीडियो वायरल

10 दिन पहले करनाल के बिजली निगम में एसडीओ ऑफिस में दो पक्षों के बीच खूब झड़प हुई जिसमें लात ,घूंसे व कुर्सियों से एकदूसरे पर हमला किया गया.

क्या है मामला-

दरअसल गगसीना गांव में बिजली की लाइन डाली जा रही है जो खेतों से होकर जा रही थी. इसी की शिकायत को लेकर गांव के कुछ लोग एसडीओ ऑफिस पहुंचे थे. वहीं एसडीओ ने उनकी समस्या का हल करने का उचित आश्वासन दिया तथा ठेकेदार को भी लाइन गलत होने की वजह से उसे खेतों में से लाइन को हटाने के आदेश दे दिए थे. 10 जुलाई को गगसीना गांव के जोगिन्द्र व धन सिंह अपनी इसी बिजली संबंधी शिकायत कार्य को लेकर एसडीओ कार्यालय में बैठे हुए थे. थोड़ी देर बाद गांव के ही विकास, राममेहर व तीन अन्य लोगों ने आते ही अचानक उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी और मारपीट की यह घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

sdo karnal office
जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस ने 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है तथा उनमे से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. जबकि 2 अभी भी फरार हैं जिनको जल्द ही गिरफ्त में ले लिए जाने का आश्वासन पुलिस ने दिया है.
वहीं दूसरी तरफ चिंताजनक बात यह है कि जब एसडीओ ऑफिस में उनके सामने ऐसी घटना हुई है जहां आमजनमानस को वहाँ भी सुरक्षा नहीं है तो फिर बाहर ऐसी घटनाएं सामान्य सी लगती हैं. परन्तु इन सब से इतर उम्मीद है कि आरोपियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी तथा पीड़ितों को न्याय मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!