एक के बाद एक नौ लोगों की मौत ने छीन ली गांव की खुशियां, 17 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती, दिवाली हुई बेरंग

सोनीपत। हरियाणा के पानीपत और सोनीपत जिले में दिवाली से पहले ही जहरीली शराब के सेवन करने के कारण अनेक घरों में मातम छाया हुआ है. सोनीपत जिले के गुमड़ गांव में नौ लोग अपनी जान जहरीली शराब का सेवन करने की वजह से और अन्य कारणों से भी गंवा चुके हैं. त्यौहार के मौसम में गांव के लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. इस बार गांव में दिवाली का त्यौहार भी फीका फीका रहेगा. गांव में पहले की तरह दिवाली के त्यौहार का वह रंग नज़र नहीं आ रहा है. बता दें कि अभी भी गांव के 17 युवक अस्पताल में एडमिट हैं.

Theka

गांव में खुशी का नामोनिशान नहीं

त्योहार के समय गांवों का रंग रूप बदला बदला नजर आता है. विशेषकर दिवाली के त्योहार के समय तो लोगों के मन में एक विशेष प्रकार की उमंग की लहर दौड़ जाती है. लेकिन ऐसे खुशहाल माहौल में गुमड़ गाँव में एक के बाद एक नौ लोगों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है. गांव में इस बार किसी के मुख पर खुशी की झलक दिखाई नहीं दे रही है.

इन लोगों की हुई मौत और अन्य अस्पताल में भर्ती

आने वाले दिनों में भी दिवाली और बाकी त्योहारों पर इस गांव में खुशियां नहीं मनाई जा सकेगी क्योंकि गांव के नौ लोगों की एक के बाद एक मौत हो चुकी है. गांव के विक्रम, तीर्थ, प्रदीप, जयपाल, राकेश, सुरेश, सुरेंद्र, शमशेर की मौत हो चुकी है. साथ ही गांव के अन्य लोग जिनमें मुख्य रुप से सुनील, मोहन सिंह, सुरजीत, अशोक, मनोज, मांगेराम, वेद, विनोद, सुरेंद्र, रणधीर, नवीन, सोमबीर, सुरेंद्र, अजीत, जोगेंद्र, नरेश, प्रेम अस्पताल मे दाखिल है और इनका इलाज चल रहा है

पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग

अब बड़वासनी गांव से भी एक परिवार सामने निकल कर आया है और वह परिवार कह रहा है कि उनके घर के चिराग सोनू ने भी 3 नवंबर को जहरीली शराब पीने के कारण दम तोड़ दिया था. पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने बताते हुए कहा है कि इस परिवार के सदस्यों ने उनसे मिलकर यह जानकारी सांझा की है. परिवार के सदस्यों ने बताया है कि परिवार में केवल सोनू ही कमाने वाला था. पूरा परिवार पूर्ण रूप से सोनू पर ही आश्रित था.

सोनू भी सोनीपत के गोहाना बाईपास से जहरीली शराब लेकर आया था. अब सोनू के परिवार वालों ने उसके साथ ही नवंबर के महीने में होने वाली सभी युवकों की मौत के कारण का ज्ञान हो जाने के बाद और जहरीली शराब का सेवन करने के कारण दम तोड़ने वालों को मुआवजा देने की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!