धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोने व चांदी की कीमतों मे आई भारी गिरावट, जाने सोने-चांदी के नए दाम

नई दिल्ली । दवाई की कंपनी फाइजर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका बनाने की न्यूज़ की वजह से सोमवार को वायदा बाजार में सोने व चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दिखाई दी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमत 2571 रुपये कम हो गई. अब सोने की कीमत 49579 रुपये हो गई है. साथ ही चांदी की कीमत भी 4600 रुपये कम हो गई है. अब चांदी की कीमत 60725 रुपये प्रति किलो हो गई है. धनतेरस और दिवाली के त्योहार से पहले ही सोने व चांदी के भावों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इससे पहले MCX पर शुक्रवार को सोने की कीमत 52167 रुपये थी.

46860391 all mix indian traditional gold jewellery isolated on white

सोने की कीमतें कम होने का कारण

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी और रिसर्च) अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण का टीका बनने की खबर से कुछ दिनों में सोने व चांदी की कीमतों में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है. उन्होंने बताया है कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में 100 डॉलर की भारी गिरावट देखी गई है. इसका प्रभाव आने वाले दिनों में घरेलू सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिलेगा.

सर्राफा बाजारों में कीमतें बढ़ी

सोमवार को चौथे कारोबारी सत्र में भी सोने की कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 277 रुपये बढ़ गई और सोना 52183 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यह जानकारी HDFC सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई है. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 51906 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रुकी थी. चाहे विश्व भर के वायदा बाजारों में सोने के भावों में गिरावट देखी गई हो परंतु घरेलू बाजारों में अभी भी सोने के दामों में तेजी जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!