IPL 2022: रैना के सामने ये हैं दो रास्ते, किसी एक को चुनना ही होगा

नई दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित करने वाले मि. आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina) के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले सुरेश रैना को इस बात किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. आईपीएल (IPL )शुरू होने के बाद से ही सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा रहे हैं. अपनी बल्लेबाजी, शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी के दम पर सुरेश रैना ने हारी हुई बाजी को चेन्नई सुपरकिंग्स के पक्ष में करने का काम किया है.

Suresh raina

इसमें कोई संदेह नहीं है कि रैना एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और चेन्नई की सफलता में उनका पूरा योगदान रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King’s) की टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है और इनमें चारों बार रैना ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के चैंपियन बनने में सबसे ज्यादा किसी का योगदान रहा है तो वह सुरेश रैना ही थे लेकिन इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑक्शन में उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

मेगा ऑक्शन 2022 में किसी भी फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल नहीं किया. प्रशंसकों के मन में अब एक ही सवाल उठ रहा है कि रैना का क्या होगा. मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात की टीम में शामिल किए गए इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट यही उम्मीद लगा रहे थे कि सुरेश रैना गुजरात की टीम के साथ जुड़े जाए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सुरेश रैना के पास दो ऑप्शन है और वें क्या है बताते हैं आपको.

मीडिया रिपोर्टों से मिली जानकारी अनुसार आईपीएल 2022 में सुरेश रैना को राजस्थान की टीम ने बतौर बल्लेबाजी कोच अपनी टीम के साथ जोड़ने का ऑफर दिया है और दूसरा हैदराबाद की टीम ने उन्हें बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ने का ऑफर मिला है.

हालांकि बैंगलोर की टीम ने बतौर बल्लेबाज उन्हें शामिल करने की कवायद चल रही है लेकिन गुजरात के साथ बातचीत अभी तक आगे नहीं बढ़ी है. ऐसे में 26 मार्च से शुरू हो रहें आईपीएल 2022 में बहुत कम समय रह गया है तो ऐसे में सुरेश रैना के पास ज्यादा सोच-विचार करने का वक्त नहीं है. इसलिए अगर सुरेश रैना आईपीएल 2022 में किसी भी तरह से अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहते हैं तो इन दो ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चुनना ही होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!