खुशखबरी किसानों आसानी से मिलेगा ऋण ,एक लाख रेहड़ी फेरी वालों को मिलेगा कर्ज

कोरोना महामारी के चलते हरियाणा के किसानों की हालत बदहाल है. हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. जिनसे किसानों की आय में वृद्धि की जा सके. आपको बता दें हरियाणा सरकार इस दिशा में अनेक नए नए योजनाएं ला रही है जिसमें कि किसानों को आसानी से ऋण प्राप्त हो सके और अन्य प्रकार से उनकी आय में वृद्धि की जा सके.

Kisan 2

आपको बता दें फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार सरकारी बैंकों के जरिए किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध करवाने की कोशिश में जुट गई है. आपको बता दें हरियाणा के कितने मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि किसान फसली ऋण आरती की बजाय बैंकों में सीधा जाए इसके लिए भी आपदा फंड योजना तैयार करने पर विचार चल रहा है.

यदि यह योजना शुरू की जाती है तो इससे किसानों को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा. एक तो उनके बैंक अकाउंट में  सीधे पैसे आएंगे दूसरी बात उनको पैसा जल्द से जल्द मिल पाएगा. इसके साथ ही हरियाणा सरकार हरियाणा में 17000 किसान मित्र लगाने की तैयारी कर रही है. किसान मित्र एक वॉलिंटियर्स होंगे जो कि किसानों को उनकी खेती बाड़ी व अन्य प्रकार की योजनाओं के बारे में परामर्श देंगे.

इसके साथ ही हरियाणा सरकार मजदूरों व रेहड़ी वालों के लिए भी एक नई योजना चलाने जा रही है इस योजना के अंतर्गत 31 सितंबर तक तीन जिलों के एक लाख से ज्यादा रेहड़ी वालों को लोन दिलवाया जाएगा. आपको बता दें यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय को इसके बारे में अवगत करवाया है.

उन्होंने बताया कि पीएम सम्मन निधि योजना के तहत हिसार, अंबाला . करनाल के एक लाख से ज्यादा रहने वालों को 30 सितंबर 2020 तक सरकार के द्वारा लोन दिया जाएगा.साथ ही उन्होंने बताया कि इन जिलों में 103024 रेहड़ी फेरी वालों की पहचान की गई है इन सभी की वेडिंग सर्टिफिकेट भी जारी किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!