हरियाणा के सरकारी स्कूल पहली बार सीबीएसई से होंगे मान्यता प्राप्त

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षा मंत्री और डब्ल्युसीडी मंत्री के साथ बैठक में निर्णय लिया है कि हरियाणा के सरकारी स्कूल पहली बार सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने जा रहे हैं. आपको बता दें इसकी शुरुआत हरियाणा में पहले से चल रहे संस्कृति मॉडल स्कूल से की जाएगी. इसके बाद अगर यहां से सफलता मिलती है तो जल्द ही क्रम को आगे बढ़ाया जाएगा. खास बात यह है कि इन स्कूलों में 30 सितंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और अगले सत्र यानी कि 2020- 21 की पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी. यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश के साथ हुई बैठक में लिया है.

Haryana CM Manohar Lal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा ई खबर से बात करते हुए कहा कि इन 23 स्कूलों के जल्द से जल्द विस्तारीकरण के आदेश भी दे दिए हैं ताकि प्रदेश के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे सके. मुख्यमंत्री, मंत्री व अधिकारियों के साथ विस्तारीकरण को लेकर हुई है इस बैठक में संस्कृति मॉडल स्कूल, प्राइमरी संस्कृति मॉडल स्कूल और प्ले वे स्कूल शामिल है.

 

आपको बता दें कि इन स्कूलों में सीबीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाने के लिए अध्यापकों को पहले ट्रेंड किया जाएगा. जो भी अध्यापक अंग्रेजी पढ़ाने में सक्षम है केवल उन्हीं को इन स्कूलों में तैनात किया जाएगा. आपको बता दें कि 134ए के बच्चों के लिए 30% सीटें संस्कृति मॉडल स्कूलों में आरक्षित रहेगी इसके लिए सरकार ने फैसला ले लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!