बड़ा ऐलान: मेडिकल स्टाफ की मौत पर हरियाणा सरकार देगी 50 लाख की आर्थिक सहायता

चंडीगढ़ । बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से जहां आम जनमानस परेशान है. साथ ही मरीजों की देखभाल करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए डॉक्टर तथा नर्स भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा की कि कोरोना योद्धाओं की कुर्बानी की कीमत अदा नहीं की जा सकती. किसी संक्रमित मरीज की देखभाल करते समय यदि किसी  मेडिकल स्टाफ की जान जाती है तो उन्हें 50 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं यदि पुलिस कर्मियों की जान गई है तो उनके लिए 39लाख रुपए की घोषणा भी की गई है.

anil vij

इस बारे में बताते हुए श्री अनिल विज ने कहा कि गांव में सैंपलिंग और टेस्टिंग का काम चल रहा है. गांव में लोग तैयार हैं कोई दिक्कत नहीं आ रही है.दिक्कत सिर्फ धरने पर बैठे किसानों के कारण आ रही है. सरकार की ओर से धरने पर बैठे किसानों को वैक्सीनेशन करवाने और टेस्ट करवाने की पेशकश की गई थी, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया.  एक बार फिर से किसानों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि यह बीमारी एक दूसरे से संपर्क में आने से फैलती है. खुद के साथ दूसरों की जिंदगी के साथ भी खतरा बना हुआ है ऐसे में टेस्ट जरूर करवाएं.

वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज के बीच के समय को बढ़ाया गया है क्योंकि जितना समय दोनों डोज़ के बीच होगा उतना ही यह फायदेमंद होगा.आईसीएमआर ने भी निश्चित किया है कि दूसरी दो चार या छह हफ्ते बाद लगाई जा सकती है.

पलवल में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले पर अनिल विज ने कहा कि जिन युवकों पर आरोप लगाए गए थे उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.एफआईआर दर्ज कर ली गई है.जाँच चल रही है.जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!