Jio का लॉकडाउन ऑफर, अब यूजर्स हर महीने मुफ्त में कर सकेंगे बातें

नई दिल्ली | भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कोरोना संक्रमण महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने लोकडाउन बनाया हुआ है. लॉकडाउन के चलते मोबाइल रिटेलर की सभी दुकानें बंद है जिसकी वजह से लोग अपने नंबर को रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं. लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने की घोषणा की है.

Jio

300 मिनट फ्री आउटगोइंग कॉल की सुविधा

अब रिलायंस जिओ के उपभोक्ता 300 मिनट तक फ्री में आउटगोइंग कॉल कर पाएंगे. जी हां, रिलायंस जिओ की तरफ से ऐसे जियो फोन ग्राहकों को 300 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जो लॉक डाउन की वजह से रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं. कंपनी द्वारा दी जा रही इस सुविधा के तहत उपभोक्ता हर रोज़ 10 मिनट तक किसी भी नेटवर्क पर बात कर पाएगा. रिलायंस जिओ कंपनी के अनुसार लोगों को इससे बहुत फायदा होगा.

रिलायंस जिओ के अनुसार पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसकी वजह से लोगों को उनके मोबाइल फोन को रिचार्ज करवाने में कठिनाई आ रही है और लोग अपने मोबाइल फोन से जरूरी मोबाइल कॉल नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए हमने 300 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है. जिओ फोन उपभोक्ताओं को इससे बहुत अधिक लाभ होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!