रेणुका पँवार- हरियाणा की ऐसी हस्ती जिसके बारे में सुनकर दंग रह जाएंगे आप

हिसार । इन दिनों हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार बहुत ही चर्चा में रही है. अपने नए-नए हरियाणवी गानों से वह लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. बहुत ही कम लोग उनके और उनके इतिहास के बारे में जानते हैं. आज हम आपको रेणुका पँवार के बारे में वह सब बताएंगे जो आपको नहीं पता होगा.

RENUKA

यहां हुआ जन्म

रेणुका पंवार का जन्म 29 अप्रैल 2000 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के खेकड़ा, बागपत में हुआ था. वह एक भारतीय गायिका है. इनको हिंदी और हरियाणवी गीतों के लिए जाना जाता है. अपने हरियाणवी और हिंदी गानों के लिए यह बहुत विख्यात हैं.

यहां से की शिक्षा ग्रहण

रेणुका ने अपनी प्राथमिक शिक्षा विद्या निकेतन स्कूल, उत्तर प्रदेश से पूरी की. उसके बाद उन्होंने अपनी हायर स्टडीज के लिए महामना डिग्री कॉलेज, यूपी में दाखिला लिया. वह अपने स्कूल के दिनों से ही नृत्य और गायन में बहुत अधिक सक्रिय थी. वह हमेशा स्कूल के कार्यक्रमों और प्रतियोगिता में भाग लेती रहती थी. उन्हें उनके बचपन के दौरान शो इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार के लिए भी चुना गया था जो स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित किया गया था. लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें इस शो में भाग लेने की अनुमति नहीं दी थी.

सिंगिंग करियर की शुरुआत

जब वह मैट्रिक में थी तब उन्होंने अपना पहला वीडियो रिकॉर्ड किया था. उन्होंने प्रदीप सोनू की संगीत कंपनी के साथ अपना पहला गीत “सुन सोनियो” रिकॉर्ड किया. इस गीत ने उन्हें बहुत अधिक लोकप्रियता दिलवाई. उनकी इस पहली सफलता के बाद उनके माता-पिता ने भी उनका समर्थन करना आरंभ कर दिया. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रेणुका पँवार के प्रसिद्ध एल्बम

बाद में उन्होंने कई हिंदी और हरियाणवी संगीत एलबमों पर काम किया. उनके कुछ प्रसिद्ध एल्बम है- सुन सोनियो, लिल्लो चमन 2, बाबा 4, खुदा की इनायत, बोरला चंडी का, सोना बाबू, मुलाकात, कोई और मिलज्ञा, जाट गेल्या यारी और कई और.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!