SSC: एसएससी ने 5 भर्ती परीक्षाओं की रिजल्ट डेट जारी की, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली ।  कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC के द्वारा हाल ही में बहुत सी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए संभावित तिथियों को नोटिफिकेशन जारी कर के सभी उम्मीदवारों के बीच सांझा कर दिया गया हैं.

SSC Staff Selection Commission

एस एस सी ने यह संपूर्ण जानकारी अपनी अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर बताया है. जारी किए गए नोटिस के अनुसार सी एच एस एल भर्ती परीक्षा 2019 टियर- 1 परीक्षा का परिणाम लगभग 15 जनवरी 2021 को जारी कर दिया जाएगा. सी एच एस एल (CHSL TIER 1) भर्ती परीक्षा 2019 टियर- 1 परीक्षा का आयोजन देश भर के अलग- अलग शहरों में 17 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 तक किया गया था.

किन्तु, फिर कोरोना काल यानी महामारी फैलने के बाद इसे स्थगित के दिया गया और अंत के इसे तीन और चरणों में आयोजित किया गया था. सबसे पहले 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक, उसके बाद 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2020 तक और अंत में 26 अक्टूबर को किया गया था. ऐसे थोड़े थोड़े अंतराल पर इन सभी कैंडिडेट्स ने निर्धारित समय पर अपने सैंटर पहुंच कर ,कोविड नियमों का पालन करते हुए अपनी परीक्षा दी थी. अब एस एस सी ने इन सभी का इंतजार ख़तम हुए रिजल्ट घोषित करने की तारीख़ का ऐलान कर दिया है.

एस एस सी द्वारा ज़ारी किए नोटिस के अनुसार दिल्ली पुलिस व सी ए पी एफ में एस आई भर्ती परीक्षा पेपर- 1 का रिजल्ट 26 फरवरी 2021 को जारी कर दिया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन आयोग के द्वारा 23 नवंबर से 25 नवंबर तक किया था.

जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट ( सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) 20 दिसंबर 2020 तक आयोग द्वारा जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, इस बीच जे एच टी, जे टी और एस एच टी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा.

सभी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आयोग (एस एस सी) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर देख सकते हैं.

जाने कैसे चैक करना होगा एस एस सी का रिज़ल्ट

SSC RESULT update 2020

  1. सबसे पहले आपको एस एस सी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  2. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर को एंटर करना आवश्यक होगा.
  3. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर या मोबाईल फोन की स्क्रीन पर आ जाएगा.
  4. एस एस सी द्वारा जारी किए गए रिजल्ट को देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य ले लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!