किसान आंदोलनः अन्नदाता के तीखे तेवरों से करवट बदल रही है हरियाणा की सियासत

नई दिल्ली ।  किसानों की मांगों को लेकर बदले अंदाज को देखकर हरियाणा राज्य की राजनीति में निरंतर बदलाव हो रहे हैं . जहाँ एक तरफ किसान आंदोलन को कांग्रेस और इनेलो का समर्थन पहले से ही मिल रहा था वहीँ अब जजपा के भी सुर बदले हुए लग रहे हैं. पार्षद ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों के इस्तीफे का सिलसिला लगातार जारी है.

Kisan Andolan Farmer Protest

जजपा के विधायक पहले दबी जुबान में किसानों का समर्थन कर रहे थे वे अब पूरी तरह किसानों के समर्थन में सामने आ गए हैं . अब तक तीन जजपा और तीन निर्दलीय विधायक किसानों के समर्थन में अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं इनमे विधायक जोगी सिंह राम सिहाग चेयरमैन आदि शामिल हैं. इसके अलावा विधायक राजकुमार गौतम ने केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाई इसके साथ ही जजपा विधायक अमरजीत ढांडा भी किसानों के समर्थन में मैदान में उतर गए.

इसके अलावा निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू तो पहले से ही किसानों का समर्थन कर रहे थे. अब सोमबीर सांगवान ने भी चेयरमैन पद छोड़कर सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.अगर किसानों का आंदोलन लम्बा चला तो जजपा पार्टी के कुछ और विधायक किसानों के समर्थन में उतर सकते हैं. जजपा पार्टी एवं किसानों के बीच एक मजबूत नीव बनी हुयी है तो जजपा पार्टी किसानों का ही समर्थन करेगी. वहीँ भाजपा पार्टी नए कृषि कानून को किसानों के हित में बताकर इसका समर्थन कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!