भारी सब्सिडी पर घरेलू उपभोक्ताओं को एसी दें रहा है बिजली निगम, यहां करना होगा अप्लाई

नारनौल । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को कम खपत वाले एयर कंडीशनर ( एसी) लगाने के लिए एक योजना लांच की हुई है. इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ता बिजली निगम के नियम एवं शर्तों के तहत अपने घर के लिए एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो उन्हें विशेष रियायतें दी जाएगी. इस योजना में पुराने एसी के बदलें नया एसी प्राप्त करने की भी सुविधा दे गई है. बता दें कि इस योजना के इच्छुक लाभार्थी 24 सितंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते है.

Electricity Board
गौरतलब है कि गत 27 अगस्त को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को कम बिजली खपत वाले एसी खरीदने पर रियायतें देने की योजना लांच की थी. इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को सुपर एनर्जी एफिशिएंट एयर कंडीशनर (आईएसईईआर) खरीदने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए थे , जिनमें मैसर्स डेकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्रा. लि. , मैसर्स ब्ल्यू स्टार लिमिटेड तथा मैसर्स वोल्टास लिमिटेड शामिल हैं. ये एयर कंडीशनर डेढ़ टन क्षमता के होंगे.

ग्रामीण क्षेत्र में रेट एवं सब्सिडी निर्धारित

पुराना एसी बदलने पर ग्रामीण क्षेत्र में एक एसी की कीमत 69 हजार रुपए तय की गई है. इस मूल्य पर 59% की छूट के अनुसार एक एसी की कीमत 36,413 रुपए बनती हैं,जिस पर निगम द्वारा 8 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस प्रकार एक एसी के लिए उपभोक्ता को 28,413 की राशि चुकानी होगी. नए एसी की खरीद पर अधिकतम कीमत 69 हजार रुपए पर 48% छूट मुहैया करवाई जाएगी जिसके बाद कीमत 39,548 रुपए होगी. इस पर निगम के द्वारा चार हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी और यह एसी उपभोक्ता को 35,548 रुपए का पड़ेगा.

शहरी क्षेत्र में रेट एवं सब्सिडी निर्धारित

शहरी क्षेत्र में भी एक्सचेंज ऑफर का विकल्प रहेगा. पुराना एसी एक्सचेंज करवाने पर नए एसी का रेट वहीं 69 हजार रुपए होगा. शहरी क्षेत्र में इस पर 53% की छूट प्रदान करने पर इसकी कीमत 36,413 रुपए होगी. निगम द्वारा चार हजार रुपए की सब्सिडी मिलने पर इसकी कीमत 32,413 रुपए होगी. इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नए एसी की खरीद पर 46% छूट के बाद 69 हजार रुपए का एसी उपभोक्ता को 39,548 रुपए में पड़ेगा. निगम द्वारा दो हजार की सब्सिडी प्रदान करने पर यही नया एसी शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 37,548 रुपए में मिलेगा.

इंस्टालेशन भी करवाएगा निगम

उपभोक्ता द्वारा निगम के अनुसार एसी लेने पर इसकी इंस्टालेशन का कार्य निगम द्वारा किया जाएगा. इसमें पॉवर सप्लाई के साथ-2 सुपर एफिशिएंट स्प्लिट इन्वर्टर के साथ लगाया जाएगा. इसके सभी उपकरणों की एक साल की तथा कंप्रेशर की दस साल की वारंटी दी जाएगी.

उपभोक्ता को ऑनलाइन करना होगा आवेदन

यदि कोई ग्रामीण या शहरी उपभोक्ता अपने घर में निगम की शर्तानुसार एसी की सुविधा लेने का इच्छुक है तो ऐसे उपभोक्ताओं को विभागीय वैब पोर्टल uhbvn.gov.in पर आवेदन करना होगा. इसके बाद निगम के एसडीओ संबंधित कंपनी को एप्लिकेशन भेजेंगे ,जिस पर कंपनी उपभोक्ता से कॉन्टैक्ट करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!