CBSE Topper: हरियाणा की बेटी ने हासिल किए 500 में से 500 नंबर, परिवार में खुशी का माहौल

महेन्द्रगढ़ | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार कुल पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत रहा है. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए फिर से अपना दम दिखाया है. वहीं बात हरियाणा की करें तो यहां भी एक बेटी ने 500 में से 500 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. बेटी की कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.

Anajli CBSE 10th Topper

बता दें कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिलें की रहने वाली अंजलि यादव ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर जिलें के साथ- साथ हरियाणा प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. अंजलि यादव इंडस वैली स्कूल दौगड़ा अहिर से पढ़ रही है. अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और माता- पिता को दिया है. अंजलि ने कहा कि यह गौरव प्राप्त करना बड़े सम्मान की बात है और उन्हें इस बात की अपार खुशी है.

अंजलि ने अपनी कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह न्यूरो सर्जन बनकर देश की सेवा करना चाहती है. अपनी कामयाबी का राज बताते हुए अंजलि ने कहा कि स्कूल से आने के बाद 4 से 5 घंटे डेली पढ़ाई करती थी. सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी और पढ़ाई से बोर होने पर म्यूजिक सुनना पसंद करती हूं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं है और लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं. इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!