हरियाणा के इस गांव में शादी से पहले दुल्हन की निकाली घुड़चढ़ी, भेदभाव दूर करने का दिया संदेश

महेंद्रगढ़ | आधुनिकता के इस युग में किसी भी तरह के भेदभाव को दूर करने के लिए लोग कई ऐसे उदाहरण पेश कर रहे हैं, जो समाज के सामने मिसाल कायम कर रहे हैं. कुछ इसी प्रकार का एक मामला नारनौल क्षेत्र के गांव से सामने आया है, जहां लड़की की शादी में घोड़ी पर बिठाकर उसका बनवारा (घुड़चढ़ी) निकाली गई है. ऐसी रस्में लड़के की शादी में निकाली जाती है, लेकिन इस गांव में लड़की की शादी में ये रस्म अदायगी कर यह दिखाने की कोशिश की गई है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं है.

Narnaul Pinki Banwara

लड़की के चाचा ने की पहल

मिली जानकारी के अनुसार, नारनौल क्षेत्र के गांव टहला निवासी सतीश कुमार की बेटी पिंकी की शादी राजस्थान के गांव बबाई में 27 अप्रैल को तय हुई है. फिलहाल परिवार में शादी की रस्म अदायगी चल रही है. पिंकी के पापा के दोस्त सतीश, जो नगर परिषद में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, ने पिंकी की शादी से पहले सोमवार रात को बड़ी धूमधाम से बनवारा निकाला.

DJ की धून पर जमकर नाच- गाना

बनवारा निकालने के दौरान लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने डीजे पर जमकर नाच-गाना किया. पूरे गांव ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा. इस मौके पर लड़की के चाचा सतीश ने कहा कि इस बनवारे से “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” और “मेरी बेटी- मेरा अभिमान” जैसे नारों को मजबूती मिलेगी.

गांव में पहली बार ऐसा कार्यक्रम

सतीश ने बताया कि बनवारे के दौरान बेटी पिंकी को घोड़ी पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस दौरान सभी ने डीजे की धून पर जमकर डांस किया. उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसी परम्परा लड़के की शादी में ही देखने को मिलती हैं लेकिन पहली बार हमने एक नई पहल करते हुए गांव में लड़की का बनवारा निकाल कर समाज से बेटा- बेटी के भेदभाव को दूर करने का संदेश दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!