महेन्द्रगढ़ अनाज मंडी की बदलेगी तस्वीर, 75 लाख से पूरे होंगे ये काम

महेन्द्रगढ़ | स्थानीय अनाज मंडी महेन्द्रगढ़ की आने वाले दिनों में तस्वीर बदलने जा रही है. मंडी में सड़कों की खस्ताहाल से बहुत जल्द छुटकारा मिलेगा. नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी. मार्केट कमेटी की ओर से इन कार्यों के लिए 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. ऐसे में अनाजमंडी में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को बहुत जल्द राहत मिलेगी.

Anaj Mandi

बता दें कि अनाजमंडी में सड़कें गढ्ढों का रूप ले चुकी है. मंडी में बनी नालियां गंदगी से अटी पड़ी है. सफाई व्यवस्था के नाम पर लंबे समय से लीपापोती होने से जगह- जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी सड़कों पर खड़ा रहता है जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसी सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मार्केट कमेटी ने काम शुरू कर दिया है.

मार्केट कमेटी द्वारा 75 लाख रुपए की लागत से सड़कों की हालत सुधारी जाएगी. कुछ सड़कें नई बनेगी तो वहीं साथ ही नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी. सार्वजनिक शौचालयों की दयनीय स्थिति को सुधारा जाएगा. पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी. पानी निकासी का उचित प्रबंध किया जाएगा.

जल्द शुरू होगा काम

मार्केट कमेटी के जेई दाताराम ने बताया कि अनाजमंडी में सड़क, सीवरेज, पीने का पानी समेत कई अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए 75 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी. फिलहाल, मंडी में किसान फसल लेकर पहुंच रहे हैं. जैसे ही फसल खरीद का काम पूरा हो जाएगा तो सड़क निर्माण समेत अन्य कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!