हरियाणा की बेटी नौसेना में बनी सर्जन-सब-लेफ्टिनेंट, देशभर से 30 छात्राओं का हुआ था एडमिशन

महेन्द्रगढ़ | शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा की बेटियां लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है. शिक्षा में कोई खास उपलब्धि हासिल कर यहां की बेटियां आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. ऐसा ही सफलता का एक मामला हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले से सामने आया है, जहां गांव दौंगड़ा अहीर की बेटी डॉ. श्रेष्ठा यादव ने सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय पुणे से MBBS की परीक्षा पास करके पासिंग आऊट परेड में भारतीय नौसेना में सर्जन- सब- लेफ्टिनेंट का स्थायी कमीशन प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है. पासिंग आउट परेड में चीफ गेस्ट लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा रहें.

Mahendragarh

श्रेष्ठा यादव के पिता गजेन्द्र यादव ने बताया कि बेटी का चयन 2018 में नीट व सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय पुणे महाराष्ट्र की परीक्षा, साक्षात्कार व मेडिकल के आधार पर देशभर से 30 छात्राओं में हुआ था. बेटी का सपना सेना के महाविद्यालय से डाक्टर बनकर देश सेवा करने का था जो आज इंडियन नेवी में सर्जन- सब- लेफ्टिनेंट बनकर स्थायी कमीशन प्राप्त करके पूरा हुआ है.

डॉक्टर श्रेष्ठा यादव के दादा सुरजभान बोहरा ने बताया कि पोती श्रेष्ठा ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपने सपने को पूरा कर दिखाया है. उनके नौसेना में सर्जन- सब- लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार व गांव दौंगड़ा अहीर में खुशी का माहौल बना हुआ है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दोस्त व पारिवारिक रिश्तेदार घर पहुंच कर आपस में मिठाई खिलाकर खुशियां सेलिब्रेट कर रहे हैं.

वहीं, नौसेना में सर्जन- सब- लेफ्टिनेंट बनने पर श्रेष्ठा यादव ने कहा कि उन्हें अपना सपना पूरा करने की अपार खुशी है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्वर्गीय अम्मा सविता देवी, गुरुजनों व परिवार को दिया है. श्रेष्ठा के साथ ही, उनकी दो बहनें भी डॉक्टर बनने की पूरी तैयारियां कर रही है. एक बहन प्रतिष्ठा यादव ESIC मेडिकल कालेज फरीदाबाद में MBBS फर्स्ट इयर जबकि दूसरी दीक्षा यादव दिल्ली यूनिवर्सिटी में BSC फाइनल इयर की स्टूडेंट है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!