शैक्षणिक योग्यता तय न होने के कारण HSSC ने लौटाई साढ़े तीन हजार पदों पर भर्ती, सरकार को दिया पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने तृतीय श्रेणी के साढ़े 3 हजार पदों की शैक्षणिक योग्यता तय न होने के कारण इन्हें लौटा दिया है. कुछ विभागों में कुक, माली, नाई चौकीदार, अर्दली, धोबी के पदों क़ो ग्रुप सी की श्रेणी में रखा गया है. इनके लिए शैक्षणिक व वैकेशनल योग्यता फिक्स नहीं की गई है. अब सरकार इनके लिए नया कैडर तैयार करने या योग्यता निर्धारण करने पर विचाराधीन है. शैक्षणिक योग्यता तय होने के बाद ही इन पदों पर भर्ती होगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आयोग की तरफ से रोकी गई भर्ती प्रक्रिया

सरकारी विभागों में समय के अनुसार इनको अपग्रेड तो किया गया लेकिन इनके लिए तय योग्यता की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया.  प्रदेश सरकार के सर्विस रूल्स के हिसाब से कुक के लिए पढ़ा- लिखा होना और खाना पकाने में निपुण होना ही योग्यता है. ऐसे ही नाई व धोबी के लिए संबंधित के कार्य में पारंगत होना तथा पढ़ा लिखा होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए सर्विस नियम तो हैं परंतु योग्यता का रिव्यु नहीं किया गया है. इसी के चलते आयोग की तरफ से फिलहाल इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है.

सरकार के पास भेजा गया पत्र

सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी की गई थी. जिसके अनुसार, ग्रुप C के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होगी जबकि ग्रुप डी के लिए 10वीं पास रहेंगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि ग्रुप सी के 32,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी परंतु उन्होंने बताया कि साढे 3 हज़ार पदों को लेकर सरकार के पास पत्र भेजा गया है.

उनका कहना है कि ग्रुप सी के कुछ पदों की शैक्षणिक योग्यता ग्रुप डी की शैक्षणिक योग्यता से भी कम है. इस प्रकार के पदों के लिए या तो फिर से शैक्षणिक योग्यता तय की जाए या फिर इनके लिए नया ग्रुप बनाया जाए. सरकार की तरफ से निर्णय होने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!