दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर करने वाली महिलाओं को झटका, पढ़ें केजरीवाल सरकार का नया आदेश

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई गई है और इन्हीं में से एक बस में मुफ्त सफर की योजना भी है. इस योजना के तहत, दिल्ली में महिलाओं को क्लस्टर, इलेक्ट्रिक और DTC बसों में सफर के दौरान कोई किराया नहीं देना पड़ता है लेकिन केजरीवाल सरकार ने हाल ही में राजधानी में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने और यात्रियों के सफर को सरल बनाने के लिए इंटरसिटी प्रीमियम बस योजना शुरू की है.

Electric Buses

दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से बताया गया है कि इन बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा नहीं मिलेगी. इसमें पिंक सिंगल जर्नी पास व्यवस्था को लागू नहीं किया गया है. DTC के एक अधिकारी ने बताया कि डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त बस पास की सुविधा है लेकिन प्रीमियम बसों में इस पास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं के पिंक सिंगल जर्नी पास की सुविधा अक्टूबर 2019 में शुरू की गई थी.

इन रूटों पर चलेंगी प्रीमियम बसें

DTC अधिकारी ने बताया कि प्रीमियम बसों के संचालन के लिए विभाग द्वारा रूटों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि ये प्रीमियम बसें सिर्फ Delhi- NCR रूटों पर ही चलेगी. CNG से चलने वाली इन बसों को दिल्ली के 200 km के दायरे में ही संचालन किया जाएगा.

बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के सफर को सुरक्षित, सरल और आरामदायक बनाने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा प्रीमियम बसों का संचालन शुरू किया गया है. प्रीमियम कैटगरी में संचालित होने वाली इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है. ये बसें पैनिक बटन, GPS और CCTV कैमरों जैसे आधुनिक तकनीक से लैस होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!