समर्थकों ने बनाया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर, जानें क्या है मामला

नारनौल । नगर परिषद की सीमा में खालड़ा पहाड़ी के पास मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर बना दिया गया है. एक चबूतरे पर मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर लोग सुबह-शाम दीपक जलाकर पूजा- अर्चना कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिनके मकानों को नगर परिषद की जमीन होने का हवाला देकर तोड़ दिया गया है. अब यें लोग वही पर मकान बनाने की जिद पर अड़े हुए हैं और मंदिर स्थापित कर दिया है.

NARNAUL NEWS

इस मामले को लेकर पूर्व में भाजपा से जुड़े पार्षद रहें प्रमोद तेरड़ियां ने बताया कि नगर परिषद ने 13 जून को इन गरीब परिवारों के आशियानों को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ दिया. यह मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है लेकिन बिना निर्णय आएं ही इन परिवारों को बेघर कर दिया. उन्होंने इन लोगों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यहां मंदिर बनाया है. अभी तक मंदिर में मुख्यमंत्री की फोटो लगाईं गई है.

जल्द ही यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के ईओ अभय सिंह यादव ने कहा कि नगर परिषद की जमीन पर बिना अनुमति के इस गतिविधि को अंजाम दिया गया है. ऐसे अतिक्रमण को हटाने पर जल्द कार्रवाई होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!