हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिलेगी खेल सेंटर के रूप में नई पहचान, 7 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां पर 7 करोड़ रूपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बनाने को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए 40 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है. विश्वविद्यालय में खेल संबंधित सुविधाओं को बढ़ावा देने एवं राष्ट्रीय स्तर का खेल संस्थान खुलवाने के लिए गांव पाली के सरपंच देशराज फौजी के नेतृत्व में विकास एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह से पिछले दिनों मुलाकात की थी.

Safeimagekit resized img compressed

इसी का परिणाम है कि अब सिंथेटिक ट्रैक बनाने को मंजूरी मिल गई है और करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इस ट्रैक का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. सांसद ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय स्तर का खेल संस्थान खुलवाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी और इसके लिए गांव को अतिरिक्त जमीन देने की भी आवश्यकता नहीं है.

लोकसभा में उठाया था मुद्दा

भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह ने अधिनियम-377 के तहत इस मामले को लोकसभा में उठाया था और जिसके परिणामस्वरूप अब विश्वविद्यालय परिसर में सिंथेटिक ट्रैक बनाने को मंजूरी मिल गई है. इस ट्रैक निर्माण से न केवल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचेगा बल्कि आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा.

विकास एवं निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर में अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित होने की उम्मीद जगेगी, जिससे विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स के साथ- साथ क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी अच्छा अवसर मिलेगा.

कुलपति से मांगा प्रपोजल

बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह ने विश्वविद्यालय कुलपति को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम और राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी, कुश्ती एवं बॉक्सिंग के इंडोर स्टेडियम (मेट सहित) स्थापित करने का प्रपोजल भी जल्द से जल्द भेजने की बात कही है. सांसद ने कहा कि इन सभी खेल सुविधाओं के उपलब्ध होने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की पहचान खेल के बड़े सेंटर के रूप में होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!