दिल्ली से सटे हरियाणा के 6 जिलों में खुले शराब के ठेके, जाने

गुरुग्राम | उत्तर प्रदेश की तरह ही अब हरियाणा के एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और सोनीपत में शराब के ठेके खोले जा सकेंगे. बता दे कि कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. इसमें किराना समेत ओड इवन के आधार पर दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है. इसके साथ ही शराब के ठेकों को भी खोलने की अनुमति मिली है.

Theka

हरियाणा में ऑड इवन के आधार पर शराब के ठेको को गया खोला

आज अधिकतर शराब के ठेके हरियाणा में खुल गए. बता दे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भले ही इसका सीधे-सीधे जिक्र नहीं किया हो, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत राज्य में शराब के ठेके खोले जा सकेगे. हरियाणा में  तकरीबन 90 फीसद शराब के ठेके हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की खाली पड़ी साइट पर मौजूद है, जोकि स्टैंड अलोन की शर्त पूरी करते हैं. साथ ही जो ठेके भीड़भाड़ वाले इलाकों में है वह भी ओड इवन के नियमों के मुताबिक खुलेंगे.

बता दे कि लाकडाउन की वजह से शराब के ठेकों के बंद रहने के कारण एक्साइज ईयर को 19 दिन बढ़ाने के आदेश जारी हुए हैं. इस दौरान 19 दिन की क्षतिपूर्ति की जाएगी. पहले ठेकों को 19 मई को खत्म होना था, अब 11 जून तक चलेगा. कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच हरियाणा के गुरुग्राम,  फरीदाबाद सहित सभी जिलों में शराब की दुकानें सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी. हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत इन्हे ओड इवन के आधार पर  खोला गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!