दिल्ली को आज मिलेगी 150 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, देखें क्या रहेंगे रुट और सुविधाएं

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्लीवासियों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. केजरीवाल सरकार आज एक साथ 150 इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक बेड़े में शामिल करने जा रही है. इन बसों को सीएम केजरीवाल आइपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

electronic bus 2

खास बात यह रहेगी कि दिल्ली की सड़कों पर उतरने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों में शुरुआती तीन दिन तक लोगों के लिए सफर फ्री रहेगा. किसी भी सवारी से किराया नहीं लिया जाएगा. यह सुविधा 24 मई से लेकर 26 मई तक जारी रहेगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. हमारी सरकार दिल्लीवासियों के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था करने को लेकर प्रतिबद्ध है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी ई-बसों को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें यात्रा, अनुभव, प्रचार और प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतियोगिता की भी घोषणा कर रही है. जिसमें मुफ्त सवारी के साथ-साथ दिल्ली सरकार नागरिकों से ई-बस के सफर के दौरान एक सेल्फी लेकर हैशटैग #IrideEbus के साथ इसे अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करने का भी आग्रह किया है. इसमें शामिल टाप तीन प्रतियोगियो के पास आईपैड जीतने का मौका होगा.

दिल्ली के इन रूट पर चलेंगी ई- बसें

सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद ये बसें दिल्ली के प्रमुख रूटों- रिंग रोड पर तीव्र मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच, रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो, कनाट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट रूट पर भी चलेंगी. इन अत्याधुनिक बसों में CCTV कैमरे, GPS, 10 पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि की सुविधा मौजूद रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!