केंद्र सरकार का किसानों के लिए तोहफा, DAP खाद पर मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है. सरकार ने DAP फर्टिलाइजर्स पर सब्सिडी बढ़ाकर 140% कर दी है. सरकार के इस निर्णय से किसानों को अब प्रति बोरी 500 रुपए की बजाय 1200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. वहीं अब किसानों को 2400 रुपए प्रति बोरी की जगह 1200 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा.

yuriya DAP
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी कीमत पर ही खाद मिलेंगी. केन्द्र सरकार को इसके लिए सबसिडी पर 14,775 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा.

मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फास्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों की वजह से खाद की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है , इस बात को लेकर भी चर्चा हुई लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि बेशक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमतों में बढ़ोतरी हो रही हों, किसानों को खाद पुरानी कीमतों पर ही मुहैया कराया जाएगा.

पहले 1700 रुपए की कीमत पर 500 रुपए सब्सिडी दी

पिछले वर्ष डीएपी खाद की वास्तविक कीमत 1700 रुपए प्रति बोरी थी . जिस पर केन्द्र सरकार की ओर से 500 रुपए प्रति बोरी सब्सिडी मिलती थी. हाल ही में DAP में इस्तेमाल होने वाले फास्फोरिक एसिड , अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 60 से 70% वृद्धि होने से DAP बैग की वास्तविक कीमत 2400 रुपए निर्धारित की गई थी. इस पर 500 रुपए प्रति बोरी केन्द्र सरकार की ओर से सबसिडी घटाने पर कम्पनियों द्वारा 1900 रुपए प्रति बोरी बेचा जाना था लेकिन सब्सिडी बढ़ाकर 1200 रुपए करने से किसानों को खाद की बोरी के लिए 1200 रुपए कीमत ही अदा करनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!