Delhi Schools Reopen: दिल्ली में 14 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूल

नई दिल्ली ।  कोरोना की तीसरी लहर के चलते अन्य राज्यों समेत राजधानी दिल्ली के भी स्कूल बंद थे. वही अब देश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों की सरकारों ने अपने -अपने राज्यों में स्कूल दुबारा खोलने शुरू कर दिए है. इसी बीच दिल्ली में भी आज सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल (School Reopen In Delhi) खोल दिए गए है. इसके साथ ही सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली में 14 फरवरी से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए जायेंगे.

student corona school

CM ने जताई खुशी

बता दें आज सोमवार से दिल्ली समेत देश के चार अन्य राज्यों में भी स्कूल और कॉलेज आज से खुल गए हैं. वही राजधानी में दुबारा स्कूल खुलने पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने खुशी जताई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों को वापिस स्कूल में देखकर बहुत खुशी हो रही है. बच्चे भी बेचारे परेशान हो गए. भगवान ना करे अब दोबारा स्कूल बंद करने की जरूरत पड़े.

इसके साथ ही उन्होंने बताया दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की एंट्री उनके पैरंट्स की लिखित मंजूरी के बाद ही होगी. वही जो स्टूडेंट्स स्कूल नहीं जाना चाहते है, उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी. इसके साथ ही कुछ स्कूलों ने अलग अलग टाइम पर स्टूडेंट्स की एंट्री-एग्जिट रखी है. कुछ स्कूलों ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए 50% बच्चों को बुलाया है. हालांकि, कई स्कूल मंगलवार या एक-दो दिन बाद खुलेंगे क्योंकि उन्होंने पैरंट्स को फॉर्म भेजे हैं और वे उनकी लिखित सहमति का इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दें इस मौके पर दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सर्वोदय कन्या विद्यालय दिल्ली कैंट में छात्रों से बातचीत की. इस दौरान डिप्टी सीएम शिक्षकों को भी कई जरूरी निर्देश देते नजर आए. उन्होंने बताया – कि कुछ समय तक के लिए अभी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत बच्चों को और प्राइवेट स्कूलों के आधे बच्चों को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!