दिल्ली में प्रदूषण का गजब खेल, एकदम बढ़ा AQI तो इंडिया गेट हुआ गायब

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में हवा का दबाव कम और धीमी होने से वातावरण में प्रदूषण बढ़ गया है. साथ ही, पंजाब से आने वाली हवाएं पराली का धुआं भी दिल्ली की ओर ला रही हैं जिससे इन दिनों राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसी के चलते लोगों को सांस लेने में भी काफी कठिनाई हो रही है. आज तो हालात यह है कि इंडिया गेट भी साफ़ नजर नही आ रहा है.

India Gate Smog

ज्यादातर इलाकों का AQI 200 पार

दरअसल, दशहरे के बाद से दिल्ली की हवा खराब होनी शुरू हो गई थी. दशहरे के अगले ही दिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 2020 के बाद सबसे खराब रहा. आज गुरुवार को तो दोपहर 12 बजे स्मॉग के कारण हालात ऐसे हो गए कि इंडिया गेट ही गायब सा हो गया. गुरुवार को ज्यादातर इलाकों का AQI 200 के पार है.

यहां हो रही सबसे ज्यादा परेशानी

बता दें कि आनंद विहार और कुछ अन्य इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. दोपहर 1 बजे आनंद विहार में AQI लेवल 318 दर्ज किया गया. लागातार बढ़ रहे वायु प्रदुषण की वजह से सरकार भी काफी परेशान है. कुछ दिनों पहले ही केजरीवाल सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाए थे, मगर कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!