केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सूची में हरियाणा भी शामिल, इन 7 शहरों में अधिक प्रदूषण

चंडीगढ़ | केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने देश के 17 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस सूची में 7 शहर हरियाणा के हैं. इन शहरों में सीएम सिटी के नाम से मशहूर करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, भिवानी, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और रोहतक के नाम शामिल हैं. इन शहरों का पार्टिकुलेट मैटर 2.5 दर्ज किया गया, जो हानिकारक है. इसके अलावा वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 200 के पार दर्ज किया गया है.

National Green Tribunal NGT

एनजीटी को सौंपी गई थी रिपोर्ट

हरियाणा सरकार की ओर से पिछले महीने एनजीटी को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी. इसमें बताया गया है कि महेंद्रगढ़ में चल रही 133 स्टोन क्रशर इकाइयों में से 49 बंद हो चुकी हैं. ये स्टोन क्रशर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे थे. चरखी दादरी में ऐसे 104 स्टोन क्रशर मिले हैं जो नियमों के विपरीत संचालित किए जा रहे थे. सरकार ने इनमें से 40 को बंद कर दिया है. इसके अलावा, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPCB) द्वारा 5 मैनुअल मॉनिटरिंग स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं.

एनजीटी ने इन शहरों की मांगी सूची

एनजीटी ने हरियाणा सरकार को महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में चल रही स्टोन क्रशर इकाइयों पर 8 महीने के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इस रिपोर्ट में एनजीटी ने अनुमति और चलाने की इजाजत के बारे में भी जानकारी मांगी है. हालांकि, अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशरों पर सरकार पहले ही कार्रवाई कर चुकी है.

871 मामले आ चुके सामने

हरियाणा में अब तक पराली जलाने के 871 मामले सामने आ चुके हैं. पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले फतेहाबाद जिले में 128 स्थानों पर पाए गए हैं. इसके अलावा अंबाला में 114, कैथल में 113, जींद में 110, कुरुक्षेत्र में 102, करनाल और हिसार में 55-55, यमुनानगर में 53 और सोनीपत में 49 जगहों पर पराली जलाई गई. वहीं, पलवल में 45, पानीपत में 18, सिरसा में 13, रोहतक में 7, झज्जर में 4, भिवानी और फरीदाबाद में 2-2 और पंचकूला में 1 पराली जलाने का मामला सामने आया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!