हरियाणा रोडवेज कंडक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गहनों से भरा बैग महिला यात्री को लौटाया वापिस

पानीपत | भ्रष्टाचार और बेईमानी के इस युग में किसी से ईमानदारी की उम्मीद करना भी असंभव सा हो गया है लेकिन आज भी इस समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो ईमानदारी की मिसाल कायम कर दूसरों के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही ईमानदारी हरियाणा रोडवेज के एक कंडक्टर ने दिखाई हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. आज की इस खबर में हम इसी के बारे में पढेंगे.

Dharmveer Conductor Gohana

बता दें कि 23 अक्टूबर को गोहाना से जम्मू- कटरा के लिए हरियाणा रोडवेज की बस रवाना हुई थी. इस बस में धर्मवीर नाम का कंडक्टर था. गोहाना से बिचपड़ी निवासी एक महिला कमलेश भी इस बस में पानीपत जाने के लिए सवार हुई थी. बस चलने से पहले यह महिला एक अन्य महिला को अपने बैग का ध्यान रखने के लिए कहकर बाथरूम करने चली गई और पीछे से बस रवाना हो गई.

काफी देर तक उस बस को तलाशने के बाद महिला कमलेश एक अन्य बस में सवार होकर पानीपत पहुंची और अपना बैग बस में रहने की सूचना पानीपत रोडवेज डिपो को दी. आज अपना बैग वापस पाकर महिला काफी खुश दिखाई दी और रोडवेज कर्मचारियों का धन्यवाद किया.

बस कंडक्टर धर्मवीर ने बताया कि उसने बस में एक सीट पर लावारिस हालत में बैग रखा हुआ दिखाई दिया. जब उसने अन्य सवारियों से इस बैग के बारे में पूछा तो किसी ने हामी नहीं भरी. इसके बाद, उन्होंने बैग को चेक किया तो उसमें पैसे और गहने थे. फिर कंडक्टर ने गोहाना बस स्टैंड पर बैग की सूचना दी और बैग को संभाल कर अपने पास रख लिया.

आज आते ही उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग महिला यात्री के हवाले कर दिया. रोड़वेज अधिकारियों ने धर्मवीर का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई और बताया कि वो इससे पहले भी ऐसे ही एक यात्री का बैग वापस लौटा चुके हैं जिनमें डेढ़ लाख रुपए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!