हरियाणा के लाखों वाहन चालकों को बड़ी खुशखबरी, सरकार बंद करेगी ये 6 टोल प्लाजा; देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में आज अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे कर लिए है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस खास मौके पर प्रदेश के साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का दिवाली गिफ्ट भी दिया.

TOLL

ये टोल प्लाजा होंगे बंद

अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने प्रदेश के लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए बताया कि PWD के 6 टोल प्लाजा बंद किए जाएंगे. इसमें 1 नवंबर से वसीरपुर, टटियाना और गुर्जरवास टोल प्लाजा बंद हो जाएंगे.

इसके अलावा, 10 नवंबर को संगतपुरा का टोल बैरियर बंद कर दिया जाएगा. जबकि 1 दिसंबर से असगरपुर और फिरोजपुर टोल बैरियर बंद कर दिए जाएंगे. अब इन टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से किसी तरह का टोल नहीं वसूला जाएगा. सीएम ने कहा कि इस फैसले से हर साल 13 करोड़ रूपए का राजस्व नुकसान पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!