नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मना रही अंजू, भारत आई तो अब होगा ये सब

नई दिल्ली | रविवार को पाकिस्तान से भारत की रहने वाली अंजू का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें अंजू पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मना रही हैं. वीडियो में अंजू और नसरुल्लाह तथा कई लोग केक काट रहे हैं. बता दें, भारत की अंजू पिछले जुलाई महीने में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला के घर गई थी.

Anju Nasrullah Case

गौरतलब है कि अंजू तथा नसरुल्ला 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो ने बताया था कि दोनों ने स्थानीय कोर्ट में शादी कर ली है. इसके साथ ही अंजू ने इस्लाम अपना लिया है और अपना नया नाम फातिमा रखा है.

अंजू झूठ बोलकर गई थी पाकिस्तान

राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली अंजू पहले से शादीशुदा है और 2 बच्चों की मां है. बता दें कि अंजू के 15 साल का बेटा और 6 साल की एक बेटी है जो कि वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई थी. वहीं, अंजू के पति अरविंद ने दावा किया था कि वो झूठ बोलकर पाकिस्तान गई थी.

अंजू के जल्द भारत लौटने की उम्मीद

एक वीडियो वायरल होने पर अंजू का कहना है कि वह देशद्रोही नहीं हैं और मीडिया के कुछ वर्गों ने उनके बारे में झूठ फैलाया है. पाकिस्तान की तरह भारत एक खूबसूरत जगह और उसका घर है. अंजू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं गद्दार हूं, मैं जल्द ही नसरुल्लाह के साथ भारत आऊंगी.

पाकिस्तान ने अंजू का बढ़ाया वीजा

फिलहाल, पाकिस्तान ने अंजू के वीजा की अवधि को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है. नसरुल्लाह ने 8 अगस्त को बताया था कि शादी के बाद अब अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. उनका वीजा 20 अगस्त को खत्म होने वाला था. अब भारत लौटने के बाद ही पता चलेगा आखिर मामले में आगे क्या कुछ होता है. भारत के लोगों में भी अंजू को लेकर काफी गुस्सा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!