हरियाणा सरकार ने ग्राम सचिवों को दिया बड़ा झटका, अब BDPO को सौंपी ये कमान

चंडीगढ़ | हरियाणा के ग्राम सचिवों को राज्य सरकार ने बड़ा झटका दिया है. सीएम मनोहर लाल ने ग्राम सचिवों को पंचायतों के खाते निकालने के निर्देश दिए हैं. अब इनका काम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) देखेंगे. CM ने यह घोषणा यमुनानगर में जनसंवाद के दौरान की. उन्होंने पीएम मोदी की तरह मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू करने की भी घोषणा की. सीएम ने कहा कि राज्य के जिन शहरों में गरीब परिवारों के पास अपना मकान नहीं है, उन्हें प्लॉट या फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए सर्वे कराया जायेगा. इस आवास योजना के तहत, 1 लाख परिवारों को अब फायदा होगा.

Manohar Lal Khattar CM

तीसरी किस्त 31 अगस्त को होगी जारी

सीएम ने बताया कि हरियाणा के जिन परिवारों को पीएम आवास योजना शहरी के तहत 50,000 रुपये की तीसरी किस्त नहीं मिली है, उन्हें 31 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी. इससे करीब 15 हजार परिवारों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए 898 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

हरियाणा में 67649 मकान जाएंगे बनाए

उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना शहरी के तहत 67,649 मकान बनाए जाएंगे. जिनमें से 14,939 मकान बन चुके हैं जबकि 15,356 मकान निर्माणाधीन हैं. इन पर 522 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता 3 किश्तों में दिये जाने का प्रावधान है. इसके अलावा, 2,138 पुराने मकानों के विस्तार के लिए भी 32 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. 1.50 लाख रुपये तीन किश्तों में मकान के लिए देने का प्रावधान है.

29440 आवासों के निर्माण को मंजूरी

सीएम ने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत, 29,440 मकान बनाने की मंजूरी दी गई है. जिसमें से 26,318 मकान बन चुके हैं. इनके लिए 376 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थी के खाते में 1.38 लाख रुपये की धनराशि 3 किस्तों में सीधे भेजी जाती है. इससे निर्माण कार्य करने वालों को रोजगार मिलता है और भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों का व्यवसाय बढ़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!