April 2024 New Rules: नए फाइनेंशियल ईयर में इन जरूरी नियमों में होगा बदलाव, फटाफट चेक करें डिटेल

नई दिल्ली, April 2024 New Rules | जल्द ही नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है. हर बार की तरह अबकी बार भी नए फाइनेंशियल ईयर में  कुछ नए नियम भी लागू होने वाले हैं, जो हम सभी को अवश्य ही पता होने चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको 1 अप्रैल से लागू होने वाले कुछ जरूरी नियमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आप सभी लोगों को इन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

Change

1 अप्रैल से इन नियमों में होगा बदलाव

  1. 1 अप्रैल 2024 से ऐसे फास्टैग अकाउंट और डिवाइस को अवैध घोषित कर दिया जाएगा, जिनकी अभी तक भी केवाईसी डिटेल अपडेट नहीं हुई है.
  2. 1 अप्रैल से फास्ट्रेक केवाईसी अनिवार्य है, अगर आप ऐसा नहीं करवाएंगे तो बैंक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देगा.
  3. एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने अपने कुछ कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट के लिए भी कुछ नियमों में बदलाव किया है. AURUM, SBI Card Elite और SBI Card Pulse कार्ड के साथ- साथ कुछ अन्य कार्ड पर अगर यूजर रेंट पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 1 अप्रैल से रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे.
  4. IRDAI की तरफ से भी 1 अप्रैल से नियमों में बदलाव किया जा रहा है. इस दिन से हर पॉलिसी का डिजिटाइज्ड होना जरूरी है यानि पॉलिसी खुलवाने पर पॉलिसी होल्डर को ई- इंश्योरेंस अकाउंट भी ओपन करवाना होगा. इससे ग्राहकों को अपने पॉलिसी को मैनेजव ऑपरेट करने में काफी आसानी होगी.
  5. बीमा ग्राहकों के लिए भी 1 अप्रैल से पॉलिसी सरेंडर करने पर नए नियम लागू हो जाएंगे. नए नियमों के तहत, पॉलिसी सरेंडर की अवधि से सरेंडर वैल्यू तय होगी, यानी की जितनी अवधि पॉलिसी सरेंडर की होगी उतनी ही अधिक सेरेंडर वैल्यू मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!