एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर बड़ी खबर, इस दिन होगी पहली बैठक; यहाँ देखे शेड्यूल

नई दिल्ली | एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का मुद्दा उठाया है और इसे लागू करने के लिए कदम भी बढ़ा दिए हैं. आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में पहले ही एक समिति का गठन हो चुका है. अब इस कमेटी की पहली बैठक को लेकर बड़ा अपडेट आया है.

sui

ये होगा शेड्यूल

पूर्व राष्ट्रपति और समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविन्द ने कहा कि ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव‘ समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को होने जा रही है. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर अभी भी अटकलें जारी हैं. खबरें हैं कि 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र में इस संबंध में एक विधेयक लाया जाएगा. फिलहाल यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा कि ऐसा होता है या नही.

कमेटी में ये भी हैं शामिल

समिति में अध्यक्ष के अलावा 7 अन्य लोग भी शामिल हैं. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, हरीश साल्वे, संजय कोठारी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप शामिल हैं. इधर अधीर रंजन ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कहा कि यह कमेटी किसी राय लेने के लिए नहीं बल्कि पूर्व निर्धारित नतीजे पर पहुंचने के लिए बनाई गई है. उन्होंने अपना नाम इस कमेटी से वापस ले लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!